23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रकृति से प्रेम का संदेश देता है सरहुल : विधायक

प्रखंड के छिपादोहर के गांधी मैदान में प्रकृति का पर्व सरहुल पूजा समारोह का आयोजन किया.

बरवाडीह. प्रखंड के छिपादोहर के गांधी मैदान में प्रकृति का पर्व सरहुल पूजा समारोह का आयोजन किया. समारोह की शुरुआत सरना पूजा समिति के अध्यक्ष, पंचायत समिति सदस्य व गांव के बैगा पाहन दिलीप कुमार सिंह ने सरना माता, पेड़ फूल आदि की पूजा से हुई. पूजा के बाद सभी ने जल जंगल जमीन बचाने का संकल्प लिया. तत्पश्चात समिति के तत्वावधान में शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा गांधी मैदान से निकलकर बाघटोला आदि मार्गों का भ्रमण करते हुई पुनः गांधी मैदान में आकर समाप्त हुआ. शोभायात्रा में जय सरना, जय चाला के नारों एवं ढोल मांदर की थाप से गुंजायमान रहा. मौके पर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि हम सभी को प्रकृति की अस्मिता बचाये रखने की जरूरत है. जल, जंगल और जमीन सुरक्षित रहेगी तभी हम लोग सुरक्षित रहेंगे. उन्होंने सभी से अपने अपने क्षेत्रों में वनों को बचाए रखने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि हमारे यहां वनों की अधिकता के कारण ही हम सभी कोरोना काल में अधिक सुरक्षित रहे. सरहुल का पर्व हम सभी को प्रकृति से प्रेम करने का संदेश देता है. कार्यक्रम के अंत में झूमर मंडली को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी, बीडीओ रेशमा रेखा मिंज, विधायक प्रतिनिधि प्रेम कुमार सिंह, जिप सदस्य कन्हाई सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष प्रिंस राज गुप्ता, देवनाथ सिंह खरवार, राजू प्रसाद, निजाम अंसारी, बेरोनिका कुजूर, स्त्रोहण सिंह, केदार सिंह, राजा सिंह, युवराज सिंह, बुधराम सिंह, दीपा देवी, प्रवीण कुमार, मुसाफिर यादव, श्रवण सिंह, कृष्ण प्रसाद, कुलेश्वर सिंह, नरेश सिंह व दिलीप सिंह समेत कुचिला, लात, चुंगरू, हरातू, केड व छिपादोहर पंचायत के काफी संख्या में लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel