9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुहर्रम अंजुमन कमेटी शुक्र बाजार के खलीफा बने सफीक, रामप्रसाद संरक्षक

मुहर्रम अंजुमन इंतेजामिया कमेटी के पुर्नगठन को लेकर शुक्रबाजार परिसर में रियाज टेलर की अध्यक्षता में बैठक हुई.

मुहर्रम अंजुमन इंतेजामिया कमेटी के पुनर्गठन को लेकर बैठक फोटो : 27 चांद 5 : चयनित कमेटी के सदस्य. प्रतिनिधि चंदवा. मुहर्रम अंजुमन इंतेजामिया कमेटी के पुर्नगठन को लेकर शुक्रबाजार परिसर में रियाज टेलर की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से सफीक मियां को सदर (खलीफा) चुना गया. इसके अलावा मो सद्दाम को सेक्रेटरी, इमरान अंसारी खजांची, वहीं अमजद खान नाईब सदर, सरफुद्दीन मियां सेक्रेटरी चुने गये. कमेटी के संरक्षक रामप्रसाद साहू, अनवर खान, दीपू कुमार सिन्हा, रासीद खान, संदीप टोप्पो, इरफान अहमद, रियाज ट्रेलर, मो. अशरफ टेलर बनाये गये. नयी कमेटी के संरक्षक रामप्रसाद साहू ने कहा कि चंदवा में सभी समाज के लोग एक साथ मिलकर पर्व-त्योहार मनाते हैं. मुहर्रम आयोजन कमेटी के लोगों ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. बैठक में सभी धर्म के लोग शामिल हुए. यह बात दूर तक जायेगी. कमेटी के लोगों ने बताया कि शुक्रवार से मुहर्रम माह की शुरुआत हो चुकी है. इमामबाड़ा में फातेहाखानी, लंगरखानी दस दिनों तक होती रहेगी. सप्तमी तिथि को कामता कर्बला में चादरपोशी की जायेगी. नवमी तिथि के दिन चंदवा शहर में छोटकी ताजिया व दसवीं तिथि के दिन ताजिया अखाड़ा के साथ शहर में इस्लामी निशान ताजिया के साथ जुलूस निकाला जायेगा. बैठक का संचालन राशिद खान कर रहे थे. मौके पर मनीष कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि संदीप टोप्पो, रिजवानुल मियां, विजय साव, मो काशीद, इमाम मियां, मुस्ताक आलम, सहजाद खान, मुख्तार खान, निजाम खान, मनोज कुमार, सकुर मियां, असाद मियां, आशिक मियां, महेंद्र साव समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel