13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्राओं की सुरक्षा हम सबकी सामूहिक जिम्मेवारी : अनिता

. जिला परिषद उपाध्यक्ष अनिता देवी ने बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट इंदिरा गांधी मेमोरियल बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ मामले को लेकर दुख व्यक्त किया है.

फोटो : 6 चांद 1 : जिला परिषद उपाध्यक्ष अनिता देवी. प्रतिनिधि बालूमाथ. जिला परिषद उपाध्यक्ष अनिता देवी ने बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट इंदिरा गांधी मेमोरियल बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ मामले को लेकर दुख व्यक्त किया है. इस मामले में हस्तक्षेप कर प्रशासन से बालिकाओं की सुरक्षा की समुचित व्यवस्था का निर्देश दिया है. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत निंदनीय है. यहा घटना आज भी हमारे सभ्य समाज की सोच पर प्रश्नचिह्न खड़ा करती है. कहा कि जिस प्रकार बालिका शिक्षा जरूरी है, उसी प्रकार बच्चियों की सुरक्षा भी हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है. स्पष्ट कहा कि ऐसी घटना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जा सकती. उन्होंने प्रशासन से मामले की जांच कर दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने, सभी उच्च विद्यालय के आसपास सुरक्षा बल तैनात करने व नियमित पेट्रोलिंग कराने, सीसीटीवी कैमरे की समुचित व्यवस्था कराने व महिला सुरक्षा हेल्पलाइन डेस्क को सक्रिय करने की मांग प्रशासन से की है. उन्होंने बताया कि इस मामले में उन्होंने उक्त विद्यालय के प्रधानाचार्य चंदन कुमार से भी बात की है. लातेहार उत्पाद अधीक्षक को विद्यालय के समीप स्थित शराब दुकान की पुनः समीक्षा कर अन्यत्र ले जाने का निर्देश दिया है, ताकि छात्राओं की सुरक्षा व पढ़ाई का माहौल प्रभावित ना हो. बताते चलें कि सोमवार को छुट्टी के बाद एक काले रंग की कार में आये कुछ लोगों ने छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की थी. विरोध करने पर भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए कार सवार भाग गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel