12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आयुर्वेद के माध्यम से विभिन्न बीमारियों के उपचार व स्वास्थ्य सेवाओं के प्रसार की समीक्षा की

आयुर्वेद के माध्यम से विभिन्न बीमारियों के उपचार व स्वास्थ्य सेवाओं के प्रसार की समीक्षा की

बारियातू़ प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को पंचायत के आयुर स्वास्थ्य मित्रों के साथ समीक्षा बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता आयुर स्वास्थ्य मित्र सह फीडबैक ब्लॉक मैनेजर उगेश्वर प्रजापति ने की. बैठक में पीएआरआर संस्था से संबंधित योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. बताया गया कि आयुष मंत्रालय के तत्वावधान में यह संस्था कार्य कर रही है. आयुर्वेद के माध्यम से विभिन्न बीमारियों के उपचार व स्वास्थ्य सेवाओं के प्रसार पर संस्था कार्य कर रही है. बारियातू प्रखंड के नौ पंचायत में एक-एक सुपरवाइजर व पांच-पांच आयुर स्वास्थ्य मित्रों की नियुक्ति की जा रही है. सभी स्वास्थ्य मित्र को संस्था द्वारा ऑनलाइन चार माह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद परीक्षा आयोजित होगी, सफल अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र दिया जायेगा. इसके बाद वे अपने-अपने पंचायत में आयुर स्वास्थ्य मित्र के रूप में कार्य करेंगे. बैठक के दौरान ब्लॉक मैनेजर श्री प्रजापति ने सभी प्रतिभागियों से प्रशिक्षण से संबंधित फीडबैक प्राप्त किया. कार्यक्रम की रूपरेखा व कार्ययोजना की जानकारी दी. मौके पर पूनम कुमारी, मधु कुमारी, ललिता कुमारी, बिना देवी, पूजा पंडित, छोटू कुमार, मुकेश यादव, नेहा देवी, मनीष पासवान, बलदेव यादव, राकेश प्रजापति, रेणु कुमारी समेत अन्य आयुर स्वास्थ्य मित्र उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel