बालूमाथ/बारियातू. बारियातू प्रखंड के अमरवाड़ीह गांव निवासी राजेश उरांव ने सीसीएल की ओर से जमीन अधिग्रहण किये जाने के बाद भी नौकरी नहीं मिलने से आहत होकर आत्महत्या की कोशिश की. राजेश ने साइकिल से जान बूझकर पेड़ में धक्का मारा और जान देने का प्रयास किया. घटना रविवार शाम की है. राजेश को गंभीर स्थिति में रिम्स में भर्ती कराया गया है. राजेश उरांव की पत्नी सोमरी देवी ने बताया कि उनकी जमीन सीसीएल की मगध कोलियरी में गयी है. पिछले कई महीने से पति नौकरी को लेकर सीसीएल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. सीसीएल ने जमीन भी अधिग्रहण कर लिया है, लेकिन नौकरी देने के नाम पर टालमटोल कर रही है. इससे आहत होकर पति ने आत्महत्या की कोशिश की. राजेश उरांव के साले श्याम उरांव ने बताया कि इनकी जमीन सीसीएल ने अधिग्रहण कर ली है. अब खेती के लायक भी जमीन नहीं बची है. ऐसे में जीविकोपार्जन में काफी कठिनाइयां हो रही है. वे रोजी-रोटी की समस्या से जूझ रहे हैं. राजेश पिछले कई दिनों से बोल रहा था कि अब आत्महत्या के सिवाय कोई रास्ता नहीं है. रविवार को उसने जान-बूझकर आत्महत्या का प्रयास किया. परिजन उसे बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये थे. चिकित्सक डॉ सुरेंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है