15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोल वाशरी खोलने का रैयतों ने किया विरोध

कोल वाशरी खोलने का रैयतों ने किया विरोध

लातेहार ़ जिले के बालूमाथ प्रखंड के ओल्हेपाट में फर्जी जमीन का कागजात बनाकर प्रस्तावित कोल वाशरी खोलने का रैयतों ने विरोध किया है. गुरुवार को गांव के कई लोगों ने एकजुट होकर कार्य कर रही मेसर्स ओमकार कॉल वाशरीज प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि हमलोगों के पूर्वजों की जमीन को फर्जी कागजात बनाकर कंपनी को दे दी गयी है. जिस जमीन को फर्जी कागजात के सहारे कंपनी को स्थानांतरण किया गया है उसका टाइटल सूट न्यायालय में चल रहा है. उसके बावजूद भी जबरन कंपनी कार्य करने के फिराक में है. रैयतों का कहना है कि आदिवासी सरकार में आदिवासी की जमीन को ही लूटा जा रहा है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर आजसू के जिला अध्यक्ष अमित पांडेय मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के आंदोलन का समर्थन किया. श्री पांडेय ने कहा कि किसी भी कीमत पर आदिवासियों की जमीन को छीनने नहीं दिया जायेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासनिक मिलीभगत से भू माफिया गरीब और साधन विहीन परिवारों की जमीन हड़पने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी जमीन व गांव की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की गयी, तो आंदोलन को और व्यापक किया जायेगा. मौके पर शंकर उरांव, वीरेंद्र उरांव, राम कृष्णा उरांव, राजेश उरांव, निरंजन उरांव, राम गोविंद व उरांव समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel