महुआडांड़. हजरत अंजान शाह दाता के उर्स मुबारक पर परहाटोली पंचायत के नगर प्रतापपुर में शनिवार की रात कव्वाली का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि मनिका विधायक रामचंद्र सिंह एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, अनुमंडल पदाधिकारी बिपिन कुमार दुबे व एसडीपीओ शिवपूजन बहेलिया शामिल थे. विधायक ने फीता काटकर कव्वाली का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि हर वर्ष उर्स के अवसर पर हम सभी एक साथ मिलते हैं. यह खुशी की बात है. इस तरह के कार्यक्रम से आपसी प्रेम, स्नेह व सौहार्द बढ़ता है. पूर्व राजसभा सांसद श्री साहू ने कहा कि इस तरह का आयोजन से धर्म के प्रति आस्था बढ़ी है. इससे पूर्व उर्स कमेटी के अध्यक्ष मो मुस्तकीम एवं कमेटी के लोगों ने महिला कव्वाल बेबी जारा वारशी (दिल्ली) और कव्वाल समीर हयात निजामी को माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. कव्वाल समीर हयात निजामी की ओर से नात व कव्वाली गाये गये. हिंदू मुस्लिम, सिख, ईसाई एकता पर भी खूबसूरत गजल सुनाया. मौके पर कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि मो इस्तेखार अहमद, हिंदू महासभा अध्यक्ष मनोज जयसवाल, भानु प्रसाद, आजाद अहमद, मो मजहर खान, अजित पाल कुजूर, नुरूल अंसारी, अजय गुप्ता, कांग्रेस प्रखंड युवा अध्यक्ष अमिर सुहेल, मो रिंकू, हयूम अंसारी, नसीम अंसारी, मो रानू खान, नवीन गुप्ता (अधिवक्ता), किशोर तिर्की, सरफराज उर्फ टेमन व पूर्व सदर मो फहिम खान आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

