हेरहंज.प्रखंड मुख्यालय स्थित सरना भवन में नीलांबर-पीतांबर शहादत दिवस मनाने को लेकर लालदेव गंझू की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में 28 मार्च को आयोजित होनेवाले नीलांबर-पीतांबर शहादत दिवस की रूप रेखा पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. लोगों ने कहा कि नीलांबर-पीतांबर शहादत दिवस का उद्देश्य उनकी वीरता व बलिदान को स्मरण करना है. साथ ही समाज को प्रेरणा देना है. समाज को एकजुट कर उनके हक, अधिकार व विकास के लिए कदम उठाने की दिशा में यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण रहेगा. खरवार-भोग्ता समाज के लोगों को सक्रिय रूप से कार्यक्रम में जुड़ने की अपील की गयी. बैठक में त्रिवेणी भोग्ता, सचिन गंझू, श्रवण गंझू, बालदेव गंझू, तुलेश गंझू, नारायण भोक्ता, प्रेम गंझू समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

