19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आवास के तीन लाभुकों से राशि वापसी की प्रक्रिया शुरू

आवास के तीन लाभुकों से राशि वापसी की प्रक्रिया शुरू

लातेहार. जिले के महुआडांड़ प्रखंड के तीन लाभुकों से आवास की राशि रिकवरी की प्रक्रिया शुरू की गयी है. बीडीओ संतोष बैठा ने बताया कि महुआडांड़ प्रखंड के तीन लाभुक पिंकी देवी, संगीता सिंह और किस्मेत सरस को वित्तीय वर्ष 2023-24 तथा 2024-25 में अबुआ आवास निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की गयी थी. लेकिन भुगतान प्राप्त करने के बाद भी इन लाभुकों ने आवास निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया है. इस पर कार्रवाई करते हुए तीनों लाभुकों से स्वीकृत राशि की वसूली की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया है कि जिन लाभुकों ने राशि प्राप्त करने के बाद भी आवास निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया है, उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाये. साथ ही यह भी कहा गया कि योजना का लाभ वास्तविक योग्य एवं जरूरतमंद लाभुकों को प्राथमिकता के साथ उपलब्ध कराया जाये, ताकि जिले में आवास योजना का उद्देश्य पूर्ण हो सकें. नव पदस्थापित सीओ से मिला झामुमो प्रतिनिधिमंडल

फोटो : 26 चांद 1 : सीओ से मिलते लोग.

बारियातू़ झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र गंझू के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल नव पदस्थापित सीओ कोकिला कुमारी से मिला. इस दौरान झामुमो नेताओं ने सीओ को बांस का पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने बारी-बारी से अपना परिचय दिया. प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र गंझू ने क्षेत्र में जमीन समेत विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. इनके त्वरित समाधान की अपेक्षा जतायी. इस पर सीओ कोकिला कुमारी ने आश्वासन दिया कि सभी जनसमस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निदान मेरी पहली प्राथमिकता होगी. इस दौरान झामुमो जिला उपाध्यक्ष कामेश्वर भोगता, प्रखंड कोषाध्यक्ष राजदेव उरांव, प्रखंड सह सचिव जगदीश गंझू समेत कई अन्य नेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel