21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गणेश पूजा की तैयारी पूरी

गणेश पूजा की तैयारी पूरी

महुआडांड़. प्रखंड मुख्यालय में आर्यन संघ ने बाजार शिव मंदिर परिसर में गणेश महोत्सव धुमधाम से मनाने को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. भव्य पूजा पंडाल बनाया गया है. पूजा का शुभारंभ बुधवार 12 बजे किया जायेगा. मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी बिपिन कुमार दुबे महोत्सव का शुभारंभ करेंगे. विशिष्ट अतिथि एसडीपीओ शिवपूजन बहेलिया, बीडीओ संतोष बैठा, थाना प्रभारी मनोज कुमार, हिन्दू महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल उपस्थित रहेंगे. आर्यन संघ के सदस्यों ने बताया कि विगत 10 वर्षों से गणेश पूजा की जा रही है. इस वर्ष बाजार शिव मंदिर के पास भव्य आकर्षक पंडाल और लाइट का इंतजाम किया गया है. इस वर्ष गणेश चतुर्थी महोत्सव सात दिनों तक रखने का निर्णय लिया गया है. एक दिन भंडारा का आयोजन पूजा समिति द्वारा किया जायेगा. पूजा की सफलता के लिए आर्यन संघ के अभिषेक कुमार, अमित पांडेय, पंकज दास बाबू, विकास कुमार भोला, सत्यम कुमार, हंस कुमार, निकेश कुमार, भोला केशरी, मन्नू कुमार, करण कुमार, संतोष जायसवाल, विवेक शर्मा, ऋषभ सोनी, रोहित कुमार, विशेष जायसवाल, अभिषेक प्रजापति, अंशु कुमार, सूरज कुमार, अनूप कुमार, सूरज केशरी, प्रियांशु बजरंगी व आकाश कुमार सक्रिय हैं. 31 से फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

लातेहार. सदर प्रखंड में ग्राम लउवाडीह में 31 अगस्त से फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. यह प्रतियोगिता लातेहार रेलवे स्टेशन से डेढ़ किलोमीटर दूर कस्तूरबा गांधी स्कूल के खेल मैदान में खेला जायेगा. जानकारी देते हुए आयोजन कमेटी के श्रीराम सिंह और विजय सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार बड़ा खस्सी, ट्रॉफी और मेडल रखा गया है. जबकि द्वितीय पुरस्कार छोटा खस्सी, ट्रॉफी और मेडल, तृतीय और चौथा पुरस्कार क्रमश: खस्सी और ट्रॉफी रखा गया है. वहीं, भाग लेने वाले टीमों का इंट्री फी 1100 रुपये निर्धारित किया गया है. प्रतियोगिता को सफल बनाने में सतेंद्र सिंह, पंकज सिंह, रवि सिंह, चंदू सिंह, धर्मेंद्र सिंह, संदीप पासवान, रोहित सिंह समेत कई सदस्य अहम भूमिका निभा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel