21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योगासन खेल में प्रशांत बने लेवल-3 प्रशिक्षण अधिकारी

योगासन खेल में प्रशांत बने लेवल-3 प्रशिक्षण अधिकारी

बारियातू़ योगासन खेल संघ झारखंड के कोषाध्यक्ष सह जिला सचिव प्रशांत कुमार सिंह को नयी उपलब्धी मिली है. एनएसएनआइएस पटियाला में आयोजित तकनीकी पदाधिकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम में उन्होंने लेवल-3 की परीक्षा में ग्रेड ए प्लस हासिल किया है. डाढ़ा गांव निवासी प्रशांत कुमार ने बताया कि लेवल-3 तकनीकी प्रशिक्षण योगासन का सर्वोच्च स्तर है. इस प्रशिक्षण शिविर में देशभर से करीब दो सौ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. प्रशिक्षण दो से आठ जून तक आयोजित हुआ था. इसके आधार पर चयनित प्रतिभागियों को खेलो इंडिया, भारतीय राष्ट्रीय खेलों व एशियन गेम्स जैसे प्रतिष्ठित आयोजन में तकनीकी पदाधिकारी की जिम्मेदारी निभाने का अवसर मिलता है. प्रशांत की इस सफलता पर लातेहार जिला योगासन खेल संघ के अध्यक्ष संजय कुमार, संरक्षक बलिराम सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष लव कुमार सिंह, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष राजेन्द्र गंझू, उपाध्यक्ष लाल आशिष नाथ शाहदेव, प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी, जिप सदस्य रमेश राम, डाढ़ा मुखिया सुरेश उरांव सहित कई अन्य ने उन्हें बधाई दी है. श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति ने पूजा को सफल बनाने का लिया निर्णय

चंदवा़ श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति (दुबे जी के गोला) की बैठक बुधवार देर शाम गोला परिसर में हुई. इसकी अध्यक्षता राजू सिंह ने की. बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व की कमेटी को ही इस बार यथावत रखा गया है. बैठक के दौरान कोषाध्यक्ष अजय वैद्य ने वर्ष 2024 के पूजा का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. पूजा को भव्य रूप देने व पंडाल समेत अन्य विधि-व्यवस्था पर समिति के लोगों ने विचार-विमर्श किया. पंडाल निर्माण, साज-सज्जा, विद्युत व्यवस्था, प्रसाद व्यवस्था व कोष संग्रह आदि मुद्दों पर चर्चा की गयी. सभी तैयारियों को पूर्ण करने को लेकर सदस्यों को जिम्मेवारी सौंपी गयी. अगली बैठक रविवार 24 अगस्त को होगी़ इसमें पूजा समिति के सभी सदस्यों समेत आसपास के लोगों से उपस्थित रहने की अपील की गयी है. बैठक में जगरनाथ उपाध्याय, अशोक सिंह जाडेजा, संजय कुमार दुबे, संजीव आजाद, रामवृक्ष चौधरी, राजेंद्र यादव, सुनील गिरि, नवीन सिंह, संतोष सिंह, राम सिंह समेत अन्य सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel