बारियातू़ स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को शिबला पंचायत अंतर्गत बाराखाड़ टोला के जंगली क्षेत्र में लगभग सात एकड़ भूमि पर लगाये लगे पोस्ता और गांजा की खेती को नष्ट किया है. थाना प्रभारी रंजन पासवान ने बताया कि एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि शिबला पंचायत अंतर्गत बाराखाड़ के जंगली इलाके में अवैध पोस्ता और गांजा की खेती की गयी है. सूचना के आधार पर थाना स्तर पर एक विशेष टीम गठित की गयी. इसके बाद अभियान चलाया गया. इस दौरान पांच एकड़ भूमि पर लगे पोस्ता और दो एकड़ भूमि पर गांजा के पौधे को ट्रैक्टर से जुताई कर एवं लाठी-डंडे से पीट कर नष्ट किया गया. अवैध पोस्ता और गांजा लगा भूमि वन भूमि है. पुलिस ने बताया कि मादक पदार्थ की खेती करने वालों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि मादक पदार्थों की खेती करने या लोगों को इसके लिए प्रलोभन देने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि यदि कहीं भी अवैध तरीके से पोस्ता या गांजा की खेती हो रही है तो संबंधित लोग स्वयं इसे नष्ट कर दें. अन्यथा पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी. अभियान में एसआइ छोटू पांडा, एएसआइ सुरेश कुमार सिंह एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

