21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेलों में चमके खिलाड़ी, बरवाडीह में खेलो झारखंड प्रतियोगिता का समापन

खेलों में चमके खिलाड़ी, बरवाडीह में खेलो झारखंड प्रतियोगिता का समापन

बरवाडीह. प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड 2025-26 प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को रेलवे स्पोर्ट्स क्लब के मैदान में हुआ. प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. मुख्य अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और पुरस्कार देकर सम्मानित व प्रोत्साहित किया. पुरस्कार वितरण समारोह में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजश्री पूरी एवं आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल जीवन का अहम हिस्सा है और इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है. उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य को लेका शुभकामना दी. हालांकि इस प्रतियोगिता में उत्क्रमित उच्च विद्यालय मुरू के एक भी छात्र-छात्रा की भागीदारी नहीं रही, जिससे स्थानीय स्तर पर निराशा जतायी गयी. लोगों ने विद्यालय प्रबंधन से आग्रह किया कि आने वाले समय में बच्चों को खेलकूद प्रतियोगिताओं में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करें ताकि उनकी प्रतिभा भी सामने आ सके. मौके पर जिप सदस्या संतोषी शेखर, कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि रविंद्र राम, विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह (पिंटू), कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नसीम अंसारी, भाजपा नेता ईश्वरी सिंह, ननदेव सिंह समेत कई लोग उपस्थित रहे. सीएचसी में लगा मासिक आयुष्मान आरोग्य शिविर

चंदवा़ स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गुरुवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की पहल पर मासिक आयुष्मान आरोग्य शिविर लगा. डॉ कंचन बाड़ा के नेतृत्व मेडिकल टीम ने शिविर में आये मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर चिकित्सकीय परामर्श दिया और दवा का वितरण किया. इस दौरान मरीजों का एनसीडी स्क्रीनिंग, स्किल सेल स्क्रीनिंग व जांच, परिवार नियोजन, शिशु स्वास्थ्य, मातृत्व, किशोरी स्वास्थ्य की जानकारी साझा करने के साथ आयुष्मान कार्ड, आभा कार्ड, आयुष की जानकारी दी गयी. मौके पर स्वास्थ्य कर्मी प्रवीण कुमार भोला, रमेश राम, बीरबल भगत, त्रिलोकी सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel