22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अस्पताल में एंबुलेंस सेवा ठप रहने से लोगों की परेशानी बढ़ी

अस्पताल में एंबुलेंस सेवा ठप रहने से लोगों की परेशानी बढ़ी

बरवाडीह़ प्रखंड के छिपादोहर क्षेत्र में सड़क दुर्घटना और अचानक बीमार होने की घटना में वृद्धि के बीच अस्पताल की एंबुलेंस सेवा बड़ी समस्या बन गयी है. अस्पताल परिसर में एंबुलेंस होने के बावजूद यह बेकार पड़ी रहती है. क्योंकि अधिकतर दिन एंबुलेंस चालक अनुपस्थित रहता है. स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले कई महीनों से यह स्थिति बनी हुई है. जिसके चलते गंभीर मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है. कई बार परिजनों को निजी वाहन या किराये की गाड़ी से मरीजों को मेदनीनगर या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाना पड़ता है. जिससे समय भी नष्ट होता है और आर्थिक बोझ भी बढ़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि आपात स्थिति में सबसे पहले एंबुलेंस की जरूरत होती है, लेकिन चालक के नहीं रहने से सेवा का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है. लोगों का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन को इस समस्या की जानकारी होने के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. दो दिन पूर्व छिपादोहर पेट्रोल पंप के पास दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार घायल हो गये थे. लेकिन एंबुलेंस की मांग करने के बाद भी दुर्घटना स्थल में चालक के अभाव में एंबुलेंस नहीं पहुंचा. जिससे आसपास के लोगों की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया. इस संबंध में अस्पताल प्रशासन का कहना है कि वे उच्च अधिकारियों को स्थिति से अवगत करा चुके हैं और जल्द ही इसका समाधान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel