लातेहार ़ जिले में धनतेरस पर्व की धूम देखने को मिली. शनिवार को सुबह से ही बाजारों में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ी. लोगों ने पारंपरिक रूप से सोना-चांदी, बर्तन, दीपक, और पूजा सामग्री की जमकर खरीदारी की. विभिन्न ऑटोमोबाइल व बाइक दुकानों में भी खासी भीड़ देखी गयी. इस वर्ष लातेहार में लगभग पांच करोड़ का व्यवसाय हुआ है. साहू मोटर के प्रोपराइटर राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि उनके प्रतिष्ठान से 65 बाइकों की बिक्री धनतेरस पर हुई. वहीं, उषा होंडा के दिलीप कुमार गुप्ता ने बताया कि उनके प्रतिष्ठान से इस वर्ष होंडा के 70 बाइकों की बिक्री हुई है. पूजा ऑटो के पवन कुमार ने बताया कि उनके प्रतिष्ठान मे टीवीएस के 55 बाइकों की बिक्री हुई है. इसके अलावा इलेक्ट्राॅनिक्स सामनों में फ्रिज, वाशिंग मशीन, मोबाइल फोन, टीवी समेत अन्य सामानों की जम कर बिक्री हुई है. इसके अलावा लोगों ने अपने परिवार और घर की सुख-समृद्धि के लिए मान्यता के अनुसार झाड़ू, हल्दी, नमक, धनिया और कौड़ी की भी खरीदारी की है. मान्यता है कि झाडू की खरीदारी करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है. इसके अलावा हल्दी से समृद्धि आती है. वहीं नमक की खरीदारी से परिवार में संपन्नता आती है. पुलिस रही मुश्तैद : जिला मुख्यालय में जाम की स्थिति और सुरक्षा को लेकर सभी चौक-चौराहों पर महिला और पुरुष बल की तैनाती की गयी थी. शहर में जाम नहीं लगे इस कारण रांची और मेदनीनगर से आने वाले भारी और व्यवसायिक वाहनों को रोक दिया गया था. छोटे और सवारी वाहनों को बाइपास होते हुए रवाना किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

