18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांति समिति की बैठक संपन्न

थाना परिसर में दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर सीओ दिनेश मिश्रा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई.

तसवीर-16 लेट-4 उपस्थित अधिकारी गारू (लातेहार). थाना परिसर में दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर सीओ दिनेश मिश्रा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक मे सर्वसम्मति से दोनों पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर सीओ श्री मिश्र ने कहा कि पर्व के दौरान किसी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं दें. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाकर सौहार्द्र बिगाड़ने वालो पर कार्रवाई की जायेगी. थाना प्रभारी पारसमणि ने असामाजिक तत्वों द्वारा किसी तरह का अफवाह फैलाये जाने की तत्काल सूचना देने की अपील करते हुए कहा कि पर्व के दौरान झगड़ा झंझट करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी. मौके पर सांसद प्रतिनिधि मंगल उरांव, मुखिया सुनेश्वर सिंह, पूर्व मुखिया शिवशंकर सिंह, रमेश प्रसाद, पवन कुमार, सुनील कुमार, मिथिलेश प्रसाद, योगेन्द्र उराव, विजय प्रसाद, कृष्ण प्रसाद, संतोष कुमार, हरिकिशोर दुबे, अखिलेश यादव, अनूप कुमार, मोहनलाल उरांव, पुअनि इंद्रदेव पासवान, राजीव रंजन, वनपाल रंजय कुमार समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. डीइओ व डीएसइ से मिले सांसद प्रतिनिधि लातेहार. चतरा सांसद प्रतिनिधि विकास तिवारी ने गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार व जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम साहू से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने जिले की शैक्षणिक व्यवस्था, विद्यालयों में पठन-पाठन की स्थिति तथा शिक्षकों की उपस्थिति व अनुशासनात्मक कार्यों पर चर्चा की. सांसद प्रतिनिधि ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना समय की मांग है. उन्होंने ग्रामीण व दूरदराज क्षेत्रों के विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने और शिक्षकों को नियमित रूप से विद्यालयों में समय पर पहुंचने के लिए ठोस पहल करने का आग्रह किया. साथ ही उन्होंने विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई और स्मार्ट क्लास जैसी सुविधाओं को लेकर विचार-विमर्श किया. जिला शिक्षा पदाधिकारी व शिक्षा अधीक्षक ने सांसद प्रतिनिधि को आश्वस्त किया कि विभाग लगातार शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में कार्य कर रहा है और भविष्य में और सख्ती बरती जाएगी. सांसद प्रतिनिधि श्री तिवारी ने कहा कि शिक्षा ही बच्चों का भविष्य संवार सकती है, इसलिए विद्यालयों की व्यवस्था मजबूत करना हम सभी की जिम्मेदारी है. मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश दुबे समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel