बालूमाथ़ प्रखंड में सीसीएल द्वारा संचालित मगध-संघमित्रा कोल परियोजना में चल रहे राजभाषा (हिंदी) माह के दौरान महाप्रबंधक कार्यालय अंतर्गत बालिका उच्च विद्यालय, बचरा के विद्यार्थियों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 30 छात्राओं ने हिस्सा लिया. चित्रकला प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक कलाकृति बनायी. विद्यालय की प्रधानाचार्य सुलेखा कुमारी ने बताया कि राजभाषा माह के दौरान मगध-संघमित्रा के क्षेत्रीय कार्यालय के अलावे सभी इकाइयों में राजभाषा हिंदी को लेकर प्रतियोगिता जारी है. इनका मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषा के महत्व को आम लोगों तक पहुंचाना व अवगत कराना है. उन्होंने हिंदी के विकास में अपना योगदान सुनिश्चित करने की बात कही. मौके पर शिक्षिका नीतू महतो, कल्याणी, आदित्य शुक्ला समेत नोडल अधिकारी (राजभाषा) व मानव संसाधन विभाग के लिपिक साजिद अख्तर समेत अन्य लोग मौजूद थे. हाथी का झुंड देख भागने के क्रम में गिरकर बच्चा घायल
बालूमाथ़ हेरहंज प्रखंड के हुंबू गांव में हाथी के हमले से बचकर भागने के दौरान 12 वर्षीय एक बच्चा गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम जंगली हाथियों का झुंड हुंबू गांव में किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा रहा था. हाथी का झुंड देखकर असवद खान पिता सरवर खान यहां से भागने लगा. इसी क्रम में वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. तत्काल परिजन उसे उठाकर बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. यहां डॉ सुरेंद्र कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

