लातेहार ़ उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर शुक्रवार को बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों को सीसीटीवी के माध्यम से ऑनलाइन चालान काटा गया. चालान की प्रति सीधा उनके मोबाइल नंबर पर भेजी जा रही है. जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मंडल ने बताया कि उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर जिले में सड़क दुर्घटनाओं में हो रही जानमाल की क्षति को कम करने के लिए ऑनलाइन चालान काटने का प्रावधान लागू किया गया है. इसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में मौत के आकंड़ों को कम करना है. उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय के तकरीबन हर चौक-चौराहों पर सीसीटीवी लगाये गये हैं और इसकी मॉनिटरिंग जिला कंट्रोल रूम से की जा रही है. कंट्रोल रूम में ही परिवहन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बैठ कर ऑनलाइन चालान काट रहे हैं. जिला मुख्यालय में बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले चालकों का सीसीटीवी के माध्यम से ऑनलाइन चालान काटना शुरू किया गया है. जिले में पहली बार यह प्रयोग किया जा रहा है. उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर इस प्रावधान को सड़क दुर्घटना और सड़क दुर्घटनाओं में जानमाल की क्षति को कम करने के लिए लागू किया गया है. पहले दिन एक लाख 14 हजार रुपये का कुल 114 बाइक चालकों का ऑनलाइन चालान काटा गया. इसकी जानकारी सड़क सुरक्षा प्रबंधक मो तनवरी ने दी. जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मंडल ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने वाहन चालकों से हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग वाहन चलाते समय अवश्य करने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

