लातेहार. जैक बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 96.60 प्रतिशत अंक के साथ जिला स्थित बरियातू प्रखंड के प्रोजेक्ट हाई स्कूल की नेहा रानी जिला में टॉपर हुई है. उसके पिता अशोक कुमार बारियातू के एक विद्यालय में पारा शिक्षक से सेवानिवृत्त हुए हैं. मां बेबी देवी गृहिणी हैं. नेहा रानी ने बताया कि वह पढ़ाई के प्रति हमेशा से ही गंभीर रही. सेल्फ स्टडी कर उसने सफलता प्राप्त की है. नेहा ने कहा कि वह इंजीनियर बनना चाहती है. आइटी एवं टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नया आविष्कार करना चाहती है. उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और स्कूल के शिक्षकों को दिया है. नेहा ने बताया कि ट्यूशन में मन लगाकर पढ़ने से आगे की पढ़ाई में काफी मदद मिलती है.
अधिवक्ता बन जनसेवा करना चाहती के हॉकर की पुत्री दीपा: लातेहार.
लातेहार में हॉकर का काम करनेवाले प्रफुल्ल प्रजापति की पुत्री दीपा रानी ने जिले में आठवां स्थान प्राप्त किया है. दीपा की मां अनीता देवी गृहिणी हैं. दीपा का लक्ष्य अधिवक्ता बनने का है. दीपा ने कहा कि वह अधिवक्ता बनकर लोगों की सेवा करना चाहती है. दीपा ने कहा कि अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षको के अलावा अपने माता-पिता को देती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है