29.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशा के खिलाफ सामाजिक आंदोलन की जरूरत: डीसी

नशे के खिलाफ अब सिर्फ प्रशासनिक कार्रवाई ही नहीं, बल्कि एक सामाजिक आंदोलन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है.

लातेहार. नशे के खिलाफ अब सिर्फ प्रशासनिक कार्रवाई ही नहीं, बल्कि एक सामाजिक आंदोलन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. अफीम और अन्य मादक पदार्थों के खिलाफ शुरू हुए विशेष अभियान को जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है. उक्त बातें लातेहार के उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने कही. उपायुक्त ने इस मुहिम को जन-जन की जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि नशा युवाओं का भविष्य छीनता है, वहीं सामाजिक ताने-बाने को भी तोड़ता है. अफीम व अन्य नशीले पदार्थों की खेती, भंडारण और कारोबार पर निगरानी रखी जा रही है. दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस, उत्पाद व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से अब तक कई गांवों में छापामारी कर संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगायी गयी है. वहीं जन जागरूकता के लिए स्कूलों, कॉलेजों, पंचायत भवनों व सामुदायिक केंद्रों में अभियान चलाया जा रहा है. जहां युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया जा रहा है. उपायुक्त ने अभिभावकों, शिक्षकों व समाज के सभी जिम्मेदार नागरिकों से अपील की है कि वे बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान दें. किसी भी प्रकार की संदिग्ध जानकारी को तुरंत प्रशासन के साथ साझा करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel