बारियातू़ धनतेरस को लेकर प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में भी बाजार में रौनक दिखी. आभूषण, बर्तन व इलेक्ट्रॉनिक की दुकानों पर सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ दिखी. लोग अपने सामर्थ्य के अनुसार धनतेरस के शुभ अवसर पर खरीदारी में जुटे रहे. शुक्रवार को ही कई ग्राहकों ने अपनी पसंदीदा चीजों की एडवांस बुकिंग कर दी थी. जिसे वे लोग धनतेरस पर घर ले गये. दुकानदारों ने भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर दिया है. बाजार में चहल-पहल बनी रही. बर्तन की दुकानों पर विशेष भीड़ देखी गयी. झाड़ू की बिक्री सबसे अधिक हुई. देर रात तक खरीदारी का दौर चलता रहा. भीड़ व रौनक के बावजूद कुछ व्यापारियों ने उम्मीद से कम बिक्री होने की बात कही. धनतेरस के शुभ मौके पर उत्साह व उमंग का माहौल दिखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

