विधायक ने दी करोड़ों की योजनाओं की सौगात

विधायक ने दी करोड़ों की योजनाओं की सौगात
बरवाडीह़ रविवार को मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने बरवाडीह प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर आधा दर्जन से अधिक महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने उक्कामाड़ पंचायत सचिवालय के समीप लैंपस भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर व शिलापट्ट अनावरण कर विधिवत शुभारंभ किया. शिक्षा और स्वास्थ्य का सुधरेगा ढांचा : विधायक ने छिपादोहर पंचायत के जुरूहार में नये स्वास्थ्य केंद्र की आधारशिला रखी. इसके साथ ही कोलपुरवा में चहारदीवारी निर्माण, पोखरीकला एवं छेंछा पंचायत के टीकुआ टोला में लैंपस भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. प्रखंड मुख्यालय स्थित बालिका छात्रावास के जीर्णोद्धार, सड़क निर्माण, बालिका उच्च विद्यालय भवन और हाई स्कूल परिसर में कंप्यूटर भवन निर्माण की भी नींव रखी गयी. जनहित की योजनाएं पहुंचाना लक्ष्य : मौके पर विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि प्रखंड में इन योजनाओं के पूर्ण होने से शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र का समग्र विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता है. जनता की बुनियादी समस्याओं को दूर करने के लिए वे प्रतिबद्ध हैं और आने वाले दिनों में कई अन्य जनहितकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा जायेगा. कार्यक्रम में मौजूद लोग : मौके पर जिप सदस्य संतोषी शेखर, डीएसपी भरत राम, मो नसीम अंसारी, प्रिंस गुप्ता, बिरजू राम, जय प्रकाश रजक, निजाम अंसारी, राजू प्रसाद, अनिल कुमार सिंह, शिवानंद तिवारी, मुखिया पूनम देवी, कैलाश सिंह, सुरेश यादव, अशर्फी यादव, कुलेश्वर सिंह, अवधेश मेहरा समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




