बारियातू़ प्रखंड अंतर्गत साल्वे पंचायत के बारिखाप गांव स्थित सांस्कृतिक कला मैदान में रविवार को बालूमाथ, बारियातू व हेरहंज के आदिवासी समाज की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता कार्तिक उरांव जयंती समिति के अध्यक्ष कार्तिक टाना भगत ने की. बैठक में बुधवार 29 अक्तूबर को बाबा कार्तिक उरांव की 101वीं जयंती समारोह व जतरा-मेला समारोह आयोजित करने को लेकर चर्चा की गयी. उपस्थित लोगों ने अपनी बात रखी. चर्चा के बाद मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता निशा भगत व ज्योत्सना केरकेट्टा को बुलाने व भव्य जतरा आयोजित करने पर सहमति बनी. मौके पर मुखिया राजीव भगत, मुखिया पति प्रमोद उरांव, समाजसेवी दिगंबर टाना भगत, संदीप भगत, रॉकी लोहरा, सरना समिति के प्रखंड सचिव शंकर उरांव, अनुज उरांव, बहादुर भोक्ता, संजय भगत, जितेंद्र भगत, मालती देवी, हरि उरांव, सुषमा देवी, फूलकुमारी, अनीता देवी समेत अन्य लोग मौजूद थे. महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास
बालूमाथ़ प्रखंड क्षेत्र के मासियातू गांव निवासी दीपंती देवी पति रामू उरांव ने रविवार को जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि महिला का पति रामू उरांव गांव की ही एक युवती को लेकर भाग गया है. इसके बाद उक्त युवती के परिजन व गांव वाले दीपंती देवी पर पति को वापस बुलाने का दबाव बना रहे हैं. इसे लेकर उसे प्रताड़ित किया जा रहा है. इससे तंग आकर दीपंती देवी ने रविवार को घर में रखा कीटनाशक दवा पी ली. आत्महत्या करने का प्रयास किया. घटना के बाद परिजनों ने तत्काल महिला को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. डॉ सुरेंद्र कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

