बरवाडीह. लोक आस्था का महापर्व छठ मनाने को लेकर बीडीओ रेशमा रेखा मिंज ने सभी पंचायतों के मुखिया और पंचायत सेवकों को अपने-अपने पंचायत क्षेत्र के छठ घाटों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है. साथ ही विधि-व्यवस्था, पर्व की तैयारी की स्थिति तथा घाटों में पानी के वर्तमान स्तर की विस्तृत जानकारी लेने का निर्देश दिया है. बीडीओ ने कहा कि घाटों में अधिक पानी होने की स्थिति में किसी भी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो, इसके लिए पूर्व से ही आवश्यक सावधानी बरती जाये. उन्होंने निर्देश दिया कि स्थानीय छठ घाट समिति के साथ सामंजस्य स्थापित कर तैयारी की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाये, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. वहीं, दूसरी ओर बीडीओ ने छठ घाटों की ओर जाने वाले मार्गों की साफ-सफाई और रोशनी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि प्रखंड मुख्यालय के छठ घाट सहित सभी घाटों एवं मार्गों पर गंदगी नहीं फैले इसके लिए जनप्रतिनिधि और आमजन सहयोग करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

