लातेहार. अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिला में बाल अधिकारों की सुरक्षा व बाल विवाह को समाप्त करने के लिए काम कर रहे स्वयं सेवी संस्था वैदिक सोसाइटी ने उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कहा गया है कि जिले में इस वर्ष दिवाली पर्व से लेकर 26 जनवरी 2026 तक बाल विवाह के खिलाफ एक सघन और व्यापक अभियान चलाया जायेगा. आगे कहा गया है कि केंद्र सरकार के बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के लगभग एक साल पूरा होने जा रहा हैं. जिला प्रशासन के नेतृत्व में लातेहार में इसे अधिक सफल बनाने और गति देने के लिए इस विशेष अभियान की आवश्यकता है. आगे कहा गया है कि जिले में अब भी बाल विवाह की समस्याएं मौजूद है. इसी के मद्देनजर दीपावली से लेकर 26 जनवरी तक जिले में बाल विवाह के खिलाफ एक व्यापक और सघन अभियान में जिला प्रशासन के सहयोग की आवश्यकता है. वैदिक सोसाइटी बाल अधिकारों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए देश के 450 से भी ज्यादा जिलों में काम कर रहे 250 से भी अधिक नागरिक समाज संगठनों के सबसे बड़ा नेटवर्क जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन (जेआरसी) का सहयोगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

