लातेहार. रामनवमी पूजा महासमिति द्वारा बुधवार को रामनवमी के अवसर पर जिला मुख्यालय में महावीरी पताका के साथ जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल युवकों की टोली भगवान श्रीराम का जयघोष करते चल रही थी. इस दौरान थाना चौक स्थित मुख्य अखाड़ा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम ने कहा कि भगवान श्रीराम का चरित्र अनुकरणीय है. हमें भगवान श्रीराम को अपने अंदर उतारने की जरूरत है. यह संभव हो पाया, तो समाज से विद्वेष व कलह मिट जायेगा. वहीं महासमिति के अध्यक्ष प्रभात कुमार ने कहा कि बिना सामूहिक सहयोग के किसी भी काम को पूरा करना संभव नहीं है. मंच का संचालन आशीष टैगोर व धन्यवाद ज्ञापन मुकेश कुमार पांडेय ने किया. कार्यक्रम में उपायुक्त गरिमा सिंह ने भी शिरकत की. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सुरजीत सिंह, आइटीडीए निदेशक प्रवीण गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार, नगर प्रशासक राजीव कुमार, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार, राजधानी प्रसाद यादव, पंकज सिंह, त्रिभुवन पांडेय, अंकित पांडेय, नवीन कुमार गुप्ता, राजीव रंजन पांडेय, मिठू सिंह, आनंद सिंह, उज्ज्वल पांडेय, उज्ज्वल साहू, कौशल पांडेय, गौरव दास, विशाल कुमार, संतोष यादव, राजन प्रसाद, अर्जुन पाठक, उपेंद्र पासवान, राकेश कुमार साहू, राजन कुमार, अजय सिंह, सोनू पाठक, मोनू सिंह, मुरारी प्रसाद, मोहर सिंह यादव, गोविंद प्रसाद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
लेटेस्ट वीडियो
भगवान श्रीराम का चरित्र अनुकरणीय : विधायक
रामनवमी पूजा महासमिति द्वारा बुधवार को रामनवमी के अवसर पर जिला मुख्यालय में महावीरी पताका के साथ जुलूस निकाला गया.
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
- Tags
- latehar news
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
