बारियातू़ थाना क्षेत्र अंतर्गत डाढ़ा गांव स्थित कटई टोला में मंगलवार देर रात झुंड से बिछड़े एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. हाथी ने यहां दो मजदूर किसान को भारी नुकसान पहुंचाया है. मसोमात कोशीला देवी पति स्व हरिनंदन यादव के कच्चे घर को पुरी तरह ध्वस्त कर दिया. घर में रखे चार क्विंटल मक्का, सात बोरा धान खाकर व छिंटकर नष्ट कर दिया. इसके बाद रामपति उरांव के खलिहान में रखे करीब 10 क्विंटल धान खाकर व रौंदकर बर्बाद कर दिया. इससे दोनों किसान परिवारों का भारी नुकसान हुआ है. पीड़िता कोशीला देवी ने बताया कि मंगलवार की रात वह अपने बच्चों के साथ सो रही थी. अचानक एक हाथी वहां पहुंचा. कच्चे घर को ध्वस्त कर दिया. किसी प्रकार हमलोग भागकर जान बचा पाये. घर रहनेलायक भी नहीं बचा है. ठंड के मौसम में परिवार को भारी परेशानी हो गयी है. मजदूरों ने विभाग व उपायुक्त से तत्काल आवास उपलब्ध कराने की मांग की है. इधर, सूचना के बाद बुधवार सुबह सीओ कोकिला कुमारी, जिप सदस्य रमेश राम, पंसस जया देवी, पूर्व पंसस आनंद राज, नंदू उरांव, अंचल नाजीर कपिलदेव सिंह, वनपाल मंगल सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया. अंचलाधिकारी ने पीड़िता को तत्काल 30 किग्रा चावल और कंबल उपलब्ध कराया. सरकारी प्रावधान के तहत हर मदद की बात कही. पूर्व पंसस आनंद राज ने पीड़िता को आर्थिक सहयोग किया. मौके पर कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

