लातेहार. सदर अंचल अधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो को मनिका अंचल अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने इसे लेकर आदेश जारी किया है. उपायुक्त ने बारियातू अंचलाधिकारी नंदकुमार राम को मनिका का अतिरिक्त प्रभार श्री टोप्पो को सौंपने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने अपने ज्ञापांक 272/ दिनांक 28 मई को जारी पत्र में कहा है कि शासकीय कार्य हित को देखते हुए ऐसा किया गया है. उपायुक्त ने अंचलाधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो को मनिका का प्राप्त आवंटन संबंधित विपत्रों की निकासी व व्ययन के लिए शक्तियां प्रदान की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है