तसवीर-27 लेट-1 बिशुनपुर पथ लातेहार. जिला मुख्यालय को बिशुनपुर गांव से जोड़नेवाली लातेहार-बिशुनपुर पथ अब पैदल चलने लायक भी नहीं है. मिट्टी मोरम का यह पथ आज काफी बदतर स्थिति में है. जिला मुख्यालय के धर्मपुर से बिशुनपुर जानेवाली इस सड़क में जगह जगह गड्डे हो गये हैं. पता ही नहीं चलता कि सड़क में गड्डे हैं या फिर गड्डों में सड़क है. उस पर हो रही बारिश के कारण इस पथ की हालत भी दयनीय हो गयी है. अब तो इस पथ पर पैदल चलना भी दूभर हो गया है. कीचड़ और फिसलन के कारण आये दिन दुर्घटना हो रही है. गुरुवार को एक स्कूटी सवार कीचड़ और फिसलन के कारण दुर्घटना ग्रस्त हो गया. हालांकि उसे अधिक चोटें नहीं आयी. ज्ञात हो कि इस रास्ते में महिला डिग्री कॉलेज है. बिशुनपुर से प्रतिदिन लोग कचहरी व बाजार आते-जाते हैं. उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि पिछले दिनों इस सड़क का पीसीसीकरण का कार्य शुरू किया गया था, जो अभी तक अधूरा है. बताया जाता है कि भूमि विवाद और सीमांकन के कारण कई जगहों पर सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है. कई जगहों पर ग्रामीणों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है. स्थानीय लोगों ने विवाद सुलझा कर इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

