लातेहार. जैक की ओर से आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में मनिका स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में इस वर्ष 74 छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी. इसमें विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा. विद्यालय की सभी छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. विद्यालय की छात्रा काेमल कुमारी 80.20 प्रतिशत अंक के साथ टॉपर रही. वहीं उषा कुमारी 89 प्रतिशत, सुमन कुमारी, मनीषा कुमारी व काजल कुमारी ने 86.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. जिले के हेरहंज प्रखंड में संचालित झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय का रिजल्ट भी शत प्रतिशत रहा. विद्यालय की 46 छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी. इसमें शिवानी कुमारी 93 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय की टॉपर रही. वहीं कविता कुमारी 91 प्रतिशत, चांदनी कुमारी 90.80 प्रतिशत, सुरमा कुमारी 90.60 प्रतिशत, लक्ष्मी कुमारी 90.40 प्रतिशत, सुनैना कुमारी व अंजनु कुमारी ने 90.20 प्रतिशत अंक लाकर सफलता हासिल की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है