महुआडांड़़ प्रखंड क्षेत्र में लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ शनिवार को नहाय-खाय के साथ आरंभ हो गया. पर्व को लेकर हिंदू महासभा, बजरंग दल, युवा वाहिनी समेत अन्य श्रद्धालुओं द्वारा छठ घाटों की साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण किया गया. घाटों को रंगीन लाइटों से सजाया गया है. रविवार को खरना पूजन विधिवत संपन्न हुआ. व्रतियों ने मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी से प्रसाद के रूप में खीर बनाया. दिनभर उपवास रखने के बाद शाम में खरना पूजन कर व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण किया और 36 घंटे का कठिन निर्जला उपवास आरंभ किया, जो मंगलवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ देने के साथ समाप्त होगा. पूरे प्रखंड में छठ गीतों की गूंज और सफाई अभियान से भक्तिमय माहौल बन गया है. श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है. दुर्गाबाड़ी मंदिर परिसर में सामाजिक संगठनों की ओर से व्रतियों को विभिन्न सामग्री उपलब्ध करायी गयी. हलवाई समाज ने पांच पीस ईख, तेली समाज ने ढाई किलो गुड़, जायसवाल समाज ने ढाई किलो गेहूं, भोला सोनी और मंगल सोनी ने ढाई किलो चावल, जबकि सत्येंद्र गुप्ता ने प्रत्येक व्रती को सूप और संदीप गुप्ता ने दो नारियल दिया. भानू प्रसाद ने दो किलो दूध का निःशुल्क वितरण किया. हिंदू महासभा की ओर से लागत मूल्य पर पूजन सामग्री उपलब्ध करायी गयी. वहीं, पूर्व प्रमुख सरिता जायसवाल ने खरना प्रसाद के लिए आम की लकड़ी उपलब्ध करायी. रविवार को लोग एक-दूसरे को खरना प्रसाद ग्रहण करने के लिए आमंत्रित करते नजर आये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

