महुआडांड़. नेतरहाट थाना परिसर में बुधवार को आगामी बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने की. बैठक में शांति समिति के सदस्यों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की बात कही. थाना प्रभारी ने लोगों से अपील कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना न फैलाएं जिससे क्षेत्र की शांति भंग हो. बैठक में पुअनि सुमीत सिंह, पुअनि मुंद्रिका सिंह, सअनि विशु परेरा, बिकु प्रसाद, अजय प्रसाद, बिट्टू प्रसाद भोला, अहमद मियां, शशी वर्मा, नरेश चौधरी व राजेन्द्र प्रसाद सिन्हा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है