लातेहार. जिला मुख्यालय स्थित बाजारटांड़ परिसर में श्री रामनवमी पूजा महासमिति द्वारा बुधवार को झांकी व शस्त्र चालन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर सदर प्रखंड के विभिन्न अखाड़ा समितियों के सदस्यों ने शस्त्र चालन का प्रदर्शन किया. शहर के जुबली चौक अखाड़ा द्वारा भगवान शंकर व भस्मासुर की जीवंत झांकी प्रस्तुत की गयी. वहीं चाटनाही अखाड़ा द्वारा नाव पर भगवान राम और माता सीता को केवट द्वारा नदी पार कराने की आकर्षक झांकी पेश की गयी. इसके अलावा राजहर, बाइपास मोड, होटवाग सहित अन्य अखाड़ाें ने भी झांकी पेश की. निर्णायक मंडली द्वारा जुबली चौक अखाड़ा की झांकी को प्रथम, चाटनाही अखाड़ा की झांकी को द्वितीय तथा राजहर की झांकी में तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा अस्त्र-शस्त्र चालन में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले अखाड़ों के सदस्यों को महासमिति ने तलवार भेंट किया. बैंड बाजा प्रतियोगिता में चाटनाही अखाड़ा को पहला, शहीद चौक को दूसरा तथा बाजारटांड़ अखाड़ा को तीसरा स्थान मिला. निर्णायक मंडली में सुशील अग्रवाल, राजधानी यादव व नवीन कुमार शामिल थे. प्रतियोगिता के बाद श्री रामनवमी पूजा महासमिति के मुख्य संरक्षक सह लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम, संरक्षक सुशील अग्रवाल, राजधानी प्रसाद यादव, पंकज सिंह व राजीव रंजन व अध्यक्ष प्रभात कुमार सम्मानित किया गया. इस अवसर पर महासमिति के महामंत्री अंकित पांडेय, जितेंद्र पाठक, रूद्रप्रताप सिंह, कौशल पांडेय, उज्ज्वल पांडेय, मोहर सिंह यादव, रमेश उरांव, आनंद सिंह, मिठू सिंह, अजय सिंह, रवि दुबे, दीपक विश्वकर्मा, राजन प्रसाद, राजू दास व अमर विश्वकर्मा, विजय प्रसाद, सुरेश गुप्ता, संजय प्रसाद, प्रदीप प्रसाद, लवकुश प्रसाद, दिलीप प्रसाद, संतोष कुमार व शीतेश कुमार उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
झांकी प्रतियोगिता मे जुबली चौक अखाड़ा प्रथम
जिला मुख्यालय स्थित बाजारटांड़ परिसर में श्री रामनवमी पूजा महासमिति द्वारा बुधवार को झांकी व शस्त्र चालन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement