15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरवाडीह में झामुमो का कार्यकर्ता सम्मेलन

पुराना प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को झामुमो का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रखंड के सभी पंचायतों से काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.

बरवाडीह. पुराना प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को झामुमो का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रखंड के सभी पंचायतों से काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने पार्टी के समर्थन में नारा लगाकर किया. इसके बाद आंबेडकर चौक स्थित बाबा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर पहुंच कर अतिथियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अरुण कुमार दुबे ने संगठन मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि सरकार की ओर से चलायी जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है. मंईयां सम्मान योजना के तहत दिये जाने वाली 2500 रुपये सभी बहनों को प्राप्त होगा. वंचित लोगों के आवेदनों की जांच कर समस्याओं को दूर किया जायेगा. कार्यक्रम का संचालन कर रहे शमसूल होदा ने संगठन मजबूती पर जोर दिया. कार्यकर्ता सम्मेलन को सरयू प्रखंड के जिप सदस्य बुद्धेश्वर उरांव समेत अन्य कई लोगो ने संबोधित किया. मौके पर शशिभूषण तिवारी, अफजल अंसारी, बाबूराम सिंह, रितेश गुप्ता, सुदामा प्रसाद, वारिश अंसारी, पर्यवेक्षक देवनाथ सिह, महिला नेत्री आरती देवी, दीनानाथ राम, संजय उरांव, अरुण सिंह, गुलाम सरवर व सुप्रियन मिंज समेत सभी पंचायतों के कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel