लातेहार ़ लातेहार जिले के नेतरहाट को अब पर्यटन की दृष्टि से और अधिक समृद्ध बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाये जा रहे हैं. गुरुवार को राज्य के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार और स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह ने नेतरहाट में जंगल सफारी का शुभारंभ किया. इसका संचालन पलामू टाइगर रिजर्व और पर्यटन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है. उद्घाटन के बाद मंत्री, विधायक और वन विभाग के अधिकारियों ने भी जंगल सफारी का लुत्फ उठाया. नेतरहाट झारखंड राज्य का सबसे विख्यात पर्यटन स्थल माना जाता है. पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि नेतरहाट में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार योजनाएं बनायी जा रही हैं और उन्हें धरातल पर भी उतारा जा रहा है. फॉरेस्ट विभाग और पर्यटन विभाग की संयुक्त मॉनिटरिंग में पहले चरण में तीन खुली गाड़ियों को शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि नेतरहाट को पर्यटन का हब बनाने के लिए झारखंड सरकार पूरी तरह संकल्पित है. जंगल सफारी की शुरुआत से पर्यटकों को बड़ा लाभ मिलेगा और यहां आने वाले सैलानियों की संख्या में वृद्धि होगी. जंगल सफारी से पर्यटक लगभग 40 किलोमीटर की यात्रा कर सकेंगे : स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि उनका प्रयास है कि नेतरहाट पर्यटन के दृष्टिकोण से पूरे देश में पहचाना जाये. उन्होंने बताया कि जंगल सफारी के माध्यम से पर्यटक लगभग 40 किलोमीटर की यात्रा कर सकेंगे. इस दौरान वे नेतरहाट के उन स्थानों तक भी पहुंच पायेंगे, जहां सामान्य रूप से पहुंचना संभव नहीं हो पाता था. अपर घघरी, लोअर घघरी सहित कई अन्य दर्शनीय स्थलों तक पर्यटक सफारी के जरिये पहुंचकर प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठा सकेंगे. उन्होंने कहा कि चूंकि जंगल सफारी पूरी तरह खुली गाड़ियों से करायी जा रही है, इसलिए पर्यटक रास्ते भर नेतरहाट के मनोरम नजारों का दीदार करेंगे. कुल मिलाकर करीब तीन घंटे की इस यात्रा के दौरान पर्यटक नेतरहाट को करीब से जान और समझ सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

