12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ घाट की सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर विशेष सावधानी बरतने का निर्देश

छठ घाट की सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर विशेष सावधानी बरतने का निर्देश

बरवाडीह़ प्रखंड के छिपादोहर थाना क्षेत्र में छठ महापर्व को लेकर छठ घाट पर तैयारियां जोरों पर है. घाट की साफ-सफाई का कार्य अब अंतिम चरण में पहुंच गया है. बरवाडीह इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह व छिपादोहर थाना प्रभारी यकीन अंसारी ने छठ घाट का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने छठ पूजा समिति के सदस्यों को कई निर्देश दिये तथा घाट की सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर विशेष रूप से सावधानी बरतने की बात कही. उन्होंने उपस्थित कर्मियों को सभी तैयारियां निर्धारित समय में पूरा करने का निर्देश दिया. छठ पूजा समिति द्वारा इस बार घाट को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. समिति के सदस्यों ने बताया कि छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाट से लेकर पूरी सड़क तक लाइटिंग की व्यवस्था की गयी है. जिससे आने-जाने वाले छठ व्रतियों तथा श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो. छठ घाट की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए छठ पूजा समिति के अध्यक्ष पंकज गिरी, सचिव सुमित कुमार, संतोष कुमार, प्रदीप कुमार, दीपक कुमार, बिनोद प्रसाद, दिपू प्रसाद, लकी कुमार, अमित कुमार, कौशल कुमार, सुनील कुमार, विपिन प्रसाद समेत सभी सदस्य सक्रिय हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel