बारियातू़ प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानदारों की बैठक मंगलवार को स्थानीय प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में हुई. इसकी अध्यक्षता नव पदस्थापित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी भूपेश पाठक ने की. उनके कार्यभार ग्रहण के बाद डीलरों के साथ यह उनकी पहली बैठक थी. एमओ श्री पाठक ने सभी डीलरों से परिचय प्राप्त किया. उनकी समस्याओं को सुना. साथ ही उसके समाधान को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश व सुझाव भी दिये. बैठक में खाद्यान्न आवंटन व वितरण व्यवस्था पर भी विस्तार से चर्चा की गयी. सभी डीलरों को वितरण पंजी के आधार पर कम से कम एक माह की लाभार्थीवार रिपोर्ट तैयार कर जमा करने की बात कही गयी. उक्त रिपोर्ट में लाभार्थी का नाम, संबंधित पंचायत व वार्ड का स्पष्ट उल्लेख की बात कही. एमओ ने डीएसडी ठेकेदार को दिया. डीलरों को भी यह निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के मृत लाभार्थियों व सरकारी नौकरी में कार्यरत लाभार्थियों की सूची तैयार कर शीघ्र कार्यालय में जमा करें. मौके पर नरसिंह प्रसाद सिंह, मो शोएब आलम, सुरेंद्र प्रसाद, कुंवर प्रसाद, गौतम सिंह, दिवाकर सिंह, उदय प्रसाद, गणेश राण, महेश पासवान, बैजनाथ प्रसाद, बिनोद प्रसाद समेत सभी डीलर मौजूद थे. सामग्रियों का वितरण आज लातेहार. एसएसबी 32 बटालियन के तत्वावधान में बुधवार को जिले के गारू प्रखंड के कुजरूम गांव में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सामग्रियों का वितरण किया जायेगा. यह जानकारी बटालियन के कमांडेंट राजेश सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि इस दौरान बटालियन के डीआइजी गयाजी, उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव समेत सीआरपीएफ 11 बटालियन के अधिकारी उपस्थित रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

