12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कल्याणकारी योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निर्देश

कल्याणकारी योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निर्देश

बालूमाथ़ स्थानीय प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को मनरेगा, प्रधानमंत्री व अबुआ आवास समेत अन्य कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ सोमा उरांव ने की. विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की गयी. बीडीओ श्री उरांव ने संबंधित कर्मियों को अधूरी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया, ताकि लाभुकों को समय पर योजना का लाभ मिल सके. कहा कि जमीनी स्तर पर धरातल पर योजना को उतारना ही विकास है. बैठक में मनरेगा के तहत लंबित कार्य, मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने, भुगतान में पारदर्शिता बनाये रखने के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना व अबुआ आवास योजना की वर्तमान स्थिति की भी समीक्षा की गयी. लापरवाही नहीं बरतने की बात कही. बैठक में बीपीओ केतन गुप्ता, मनरेगा जेई मो राशिद, बाबूलाल उरांव, एइ दिनेश कुमार सिंह, पंचायत सेवक दीपक यादव, अरविंद कुमार, महेश मुंडा, सुषमा कुमारी, उमेश कुजूर, रामदेव नगेसिया, रोजगार सेवक राजेश प्रसाद, संजय उरांव, मुन्नीलाल उरांव, परमेश्वर उरांव, रेखा कुमारी, सुजीत कुमार, शमशुल हक, सुखदेव भगत, रेखा कुमारी, कंप्यूटर ऑपरेटर गोलू कुमार, चीकू कुमार, संजय राम, नरेश यादव समेत प्रखंड कर्मी उपस्थित थे. फुटबॉल प्रतियोगिता मे मायापुर बनी विजेता

बरवाडीह. प्रखंड के मंगरा पंचायत खेल मैदान में लोकल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन कांग्रेस प्रदेश सचिव विजय बहादुर सिंह, विधायक प्रतिनिधि प्रेम कुमार सिंह उर्फ पिंटू, पंचायत के मुखिया बिपिन बिहारी सिंह व पंचायत समिति सदस्य सुनीता देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इसके बाद उद्घाटन मैच मायापुर बनाम लातेहार के बीच खेला गया. इसमें मायापुर की टीम 3–0 से विजयी हुई. मौके पर कांग्रेस स्टेट कोऑर्डिनेटर श्री सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों में छिपे प्रतिभा को आगे निकलने का मौका मिलता है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए हर सार्थक प्रयास कर रही है. सरकार खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए प्रखंड स्तर से लेकर पंचायत स्तर पर खेल मैदान का निर्माण कर रही है. मौके पर कुलेश्वर सिंह, शिव कुमार राम, चंद्रशेखर सिंह, नरेश सिंह समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel