16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सभी बीएलओ को मैपिंग कार्य में तेजी लाने का निर्देश

सभी बीएलओ को मैपिंग कार्य में तेजी लाने का निर्देश

चंदवा़ स्थानीय प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में बुधवार को बीएलओ, बीएलओ पर्यवेक्षको व पंचायत सचिव की बैठक संपन्न हूई. इसकी अध्यक्षता सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ चंदन प्रसाद ने की. उन्होंने उपस्थित सभी बीएलओ सुपरवाइजर व बीएलओ से मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण में चल रहे मैपिंग कार्य व डिलीशन आदि जानकारी ली. कहा कि उक्त कार्य में कोताही नहीं बरते. लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सभी पंचायत सचिव से मृत लोगों के मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में शीघ्रता करने की बात कही. 2003 की मतदाता सूची उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में वोटर लिस्ट डाउनलोड करने की जानकारी दी. बैठक में सभी बीएलओ ने मैपिंग व डिलीशन के दौरान आनेवाली समस्याओं की जानकारी दी. झारखंड से अन्यत्र दूसरे प्रदेश की मैपिंग नहीं होने संबंधी बात बतायी. बीडीओ श्री प्रसाद ने कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर रखें. वरीय अधिकारी के निर्देश के बाद उस पर कार्य किया जायेगा. मौके पर ऑपरेटर किशन कुमार, शिव कुमार, विद्या रानी, मीना देवी, लीना शाह, उषा देवी, सुषमा वैद्य, पद्मावती देवी, अंजू देवी, शोभा देवी समेत सभी पंचायत सेवक व अन्य बीएलओ सुपरवाइजर व बीएलओ मौजूद थी. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल बारियातू़ स्थानीय पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के एक फरार अभियुक्त को बालूभांग पंचायत अंतर्गत हेरनहोप्पा गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी रंजन पासवान ने बताया कि लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना कांड संख्या 10/23 के आरोपी राजा गंझू पिता स्व बबनी गंझू उर्फ मतुल गंझू इन दिनों अपने घर पर ही रह रहा है. सूचना के बाद एक छापामारी टीम का गठन किया गया. उक्त गांव में छापेमारी की कार्रवाई की गयी. यहां से उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में लातेहार भेज दिया गया. थाना प्रभारी ने क्षेत्र के लोगों से अवैध पोस्ता की खेती नहीं करने की अपील की. कहा कि इस प्रकार के अवैध कार्यों में लिप्त लोगों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करती रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel