8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फुटबॉल टूर्नामेंट में होंजर की टीम ने बनी विजेता

फुटबॉल टूर्नामेंट में होंजर की टीम ने बनी विजेता

हेरहंज ़ सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 35वीं बटालियन द्वारा चतरा कंपनी कमांडेंट के निर्देश पर राजकीय मध्य विद्यालय, मेराल के खेल मैदान में आयोजित नागरिक कल्याण कार्यक्रम का मंगलवार को भव्य समापन हुआ. एसएसबी प्रभारी अनिल कुमार चौरसिया तथा पार्था घोष के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीणों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना था. खेल और कौशल विकास पर जोर : कार्यक्रम के दौरान आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला होंजर और चांई गांव के बीच खेला गया. इसमें होंजर की टीम ने 2-0 से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया. खेल के साथ-साथ आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए सिलाई-कटाई प्रशिक्षण प्राप्त 10 महिलाओं को सिलाई मशीनें प्रदान की गयी. इसके अलावा, छह मेधावी व जरूरतमंद बच्चों के बीच साइकिल का वितरण किया गया. जनसेवा और संवाद : कड़ाके की ठंड को देखते हुए एसएसबी ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए वृद्धों, असहायों और जरूरतमंदों के बीच कंबल तथा गर्म कपड़ों का वितरण किया. मुख्य अतिथि एसएसबी के उपमहानिरीक्षक मानवेंद्र नेगी ने कहा कि बल प्रतिवर्ष ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता है ताकि पिछड़े और उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के लोगों के आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक स्तर में सुधार लाया जा सके. उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर उन्हें मुख्यधारा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी अनिल कुमार, बीडीओ अमित कुमार, थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह पवैया, हेरहंज मुखिया प्रीति कुजूर, चिरू मुखिया हीरामणि लकड़ा व तासु के पूर्व मुखिया अनिल उरांव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel