लातेहार. पुराना पुलिस लाइन परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नगर व ग्रामीण इकाई के तत्वावधान में गुरुवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. यहां लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दी. आरएसएस के जिला प्रचारक सतीष ने कहा कि होली आपसी भाईचारा और सौहार्द का पर्व है. इसे सभी को मिलजुल कर मनाना चाहिये. विकास भारती विशुनपुर के जिला संयोजक धनंजय कश्यप ने कहा कि होली आपसी गिले-शिकवे को मिटाने का पर्व है. नगर कार्यवाह कुमार सिंह व ग्रामीण कार्यवाह अजीत कुमार ने भी सभी को होली की शुभकामनाएं दी. कहा कि यह पर्व आपसी भाइचारगी का संदेश देता है. मौके पर त्रिभुवन पांडेय, राजीव रंजन पांडेय, राकेश प्रसाद शौंडिक, सुधीर ठाकुर, बबन मांझी, राजेश प्रसाद, दीपक गुप्ता, सौरभ साहू और सुरेश प्रसाद समेत आरएसएस के कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

