26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सवारी गाड़ी पलटने से आधे दर्जन लोग घायल

चंदवा-माल्हन-मैक्लुस्कीगंज पथ पर गुरीटांड़ गांव के समीप रविवार की शाम एक सवारी वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. वाहन में करीब दो दर्जन महिला-पुरुष और बच्चे सवार थे.

चंदवा. चंदवा-माल्हन-मैक्लुस्कीगंज पथ पर गुरीटांड़ गांव के समीप रविवार की शाम एक सवारी वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. वाहन में करीब दो दर्जन महिला-पुरुष और बच्चे सवार थे. इस हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गयी. आनन-फानन में स्थानीय ने घायलों की मदद की वहीं सूचना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा को दी. इसके बाद एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. घायलों में मंजरी देवी (पति-संतू गंझू), राधिका कुमारी (पिता-राजकुमार गंझू), जसमती कुमारी (पिता-संतू गंझू), आशा कुमारी (पिता- बाना गंझू), सूरज गंजू (पिता-बना गंझू) अविनाश कुमार (पिता-संतू गंजू) घायल हो गये. सभी हेरहंज के जबुआ के रहनेवाले हैं. इस हादसे में राधिका नामक बच्ची की हथेली कट गयी. उसे रिम्स रेफर किया गया है. घायलों के अनुसार वे लोग हेरहंज प्रखंड के जबुआ गांव से छठी कार्यक्रम में शामिल होने चंदवा प्रखंड के एकमहुआ गांव गये थे. कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सभी लोग वापस घर लौट रहे थे. सवारी गाड़ी में क्षमता से अधिक लोग सवार थे. इसमें बच्चों की संख्या अधिक थी. लोगों की मानें, तो चालक ने शराब पी रखी थी. उक्त स्थल पर वाहन से चालक का नियंत्रण हट गया, जिसके बाद अनियंत्रित होकर वाहन तीखे मोड़ के पास पलट गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel