13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकार का प्रयास, विकास शिविर से हो गांवों का विकास : सचिव

सरकार का प्रयास, विकास शिविर से हो गांवों का विकास : सचिव

चंदवा़ राज्य सरकार की पहल पर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ गांव-गांव तक पहुंचाने के उद्देश्य से आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार के तहत सोमवार को बरवाटोली, कामता और चकला पंचायत सचिवालय परिसर में विकास शिविर लगाया गया. बरवाटोली में शिविर का उद्घाटन राजस्व विभाग के सचिव चंद्रशेखर, उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, डीडीसी सैयद रियाज अहमद, एसडीओ अजय कुमार, अपर समाहर्ता रामा रविदास, प्रमुख मनीषा उरांव, सीओ सुमित कुमार झा, बीडीओ चंदन प्रसाद, मुखिया शकुंतला देवी समेत अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. कामता में मुखिया नरेश भगत, पंसस अयूब खान व चकला में मुखिया रंजीता एक्का समेत अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शुरुआत की. बरवाटोली में राजस्व विभाग के सचिव चंद्रशेखर व उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने ग्रामीणों के बीच कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. इन योजनाओं का लाभ उठाकर स्वावलंबन की राह पर चलने का आह्वान किया. अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास गांवों का विकास है. जो ग्रामीण प्रखंड व जिला मुख्यालय तक नहीं पहुंच पाते, उनके लिये प्रशासन ग्राम पंचायत तक पहुंची है. इस दौरान सचिव सभी स्टॉल तक गये. ग्रामीणों से भी कई तरह की जानकारी प्राप्त की. कई लाभार्थियों के बीच स्वीकृति पत्र व परिसंपत्तियों का वितरण किया. कार्यक्रम में पंचायती राज प्रखंड समन्वयक रितेश कुमार, रोहित मेहता, अमित कुमार, प्रतीक सिन्हा, पासवान, झामुमो नेता धीरज जायसवाल, साजिद खान उर्फ धनु व प्रखंड कर्मी समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel