बरवाडीह़ प्रखंड के छेंछा पंचायत के ग्रामीणों की वर्षों पुरानी सड़क की समस्या पर आखिरकार सांसद कालीचरण सिंह सक्रिय हो गये हैं. ग्राम पंचायत छेंछा निवासी तथा हम पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अतुल कुमार ने सड़क निर्माण में हो रही लापरवाही और देरी को लेकर सांसद को आवेदन सौंपा. आवेदन में उल्लेख किया गया कि ई-निविदा संख्या 05/2024–25/ईई/आरडब्ल्यूडी/लातेहार के तहत 18 सितंबर 2024 को सड़क निर्माण के लिए निविदा जारी की गयी थी. लेकिन लगभग एक वर्ष बीत जाने के बाद भी टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है. इसके कारण छेंछा पीडब्ल्यूडी रोड से बस्ती होते हुए कोयल नदी तक जाने वाली सड़क जर्जर हो गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि खराब सड़क के कारण बच्चों को स्कूल जाने में कठिनाई होती है. वहीं, आपात स्थिति में गर्भवती महिला या गंभीर मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए परिजनों को चारपाई या डोली का सहारा लेना पड़ता है. यह स्थिति उनके लिए बेहद कष्टदायक है. सांसद कालीचरण सिंह ने आवेदन मिलते ही ईई (आरडब्ल्यूडी) और एक्सइ (आरइओ) लातेहार को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में अनावश्यक देरी बर्दाश्त नहीं की जायेगी और ग्रामीणों को जल्द बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध करायी जानी चाहिए. सांसद के इस कदम से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. लोगों ने कहा कि अब उन्हें उम्मीद है कि वर्षों से लंबित समस्या का समाधान होगा और गांव तक पक्की सड़क पहुंचने का सपना पूरा होगा. मौके पर मुद्रिका राम, रंजीत कुमार राम, मुकेश राम, संतोष राम, किस्मत राम समेत कई ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

