समूह की महिलाओं को किया गया सम्मानित फाेटो : 14 चांद 5 : छात्राओंं ने निकाली रैली. बारियातू. झारखंड के 25वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रखंड कार्यालय व जेएसएलपीएस की पहल पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय, उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोनिया,टोंटी, फुलसू, बेसरा व अमरवाडीह में छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली. छात्र-छात्राएं हाथों में तख्ती लिए थे. लोग भगवान बिरसा मुंडा अमर रहे, सिद्धु-कान्हु अमर रहे, कार्तिक उरांव अमर रहे, तिलका मांझी अमर रहे समेत अन्य नारे लगा रहे थे. इटके आजीविका महिला ग्राम संगठन ने कार्यक्रम का आयोजन किया. मुखिया शांति देवी, पंसस मो. होजैफा, मो. सालिम, अरशद आजमी, मो. कुतुबुद्दीन, जेंडर सीआरपी रानी तिग्गा, सीएलएफ मैनेजर सुख विलास उरांव व पशु सखी ललिता देवी ने कार्यक्रम की शुरुआत की. सीएलएफ मैनेजर सुख विलास उरांव ने सभी सखी मंडलों का लेखा-जोखा व प्रगति विवरण प्रस्तुत किया. बताया कि आजीविका समूह की बहनों ने अपने सामूहिक प्रयास से कई योजनाओं में महत्वपूर्ण उपलब्धी पायी है. अतिथियों ने कहा कि राज्य के 25 वर्षों की यात्रा में महिलाओं की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही है. आजीविका समूह की बहनें न सिर्फ आर्थिक रूप से सशक्त हुई हैं, बल्कि सामाजिक बदलाव की धुरी बन चुकी है. महिलाओं को विकास में योगदान देने की अपील की मौके पर प्रधानाचार्य रूपेश कुमार, शिवशंकर कुमार, मून कुजूर ,प्रीति कुमारी, सरोज एक्का, विनित कुमार, पंकज कुमार, मो इस्राफील अंसारी, पवन कुमार, मौमीता विश्वास, दीपावली देवी, गीता देवी, सुनैना रानी, सैभा देवी, जयंती देवी समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

