21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों का बौद्धिक ज्ञान बढ़ाने और उनका मूल्यांकन करने की जानकारी दी

बच्चों का बौद्धिक ज्ञान बढ़ाने और उनका मूल्यांकन करने की जानकारी दी

लातेहार ़ झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में मेरा विद्यालय निपुण और मैं भी निपुण के द्वितीय चरण में चयनित शिक्षकों का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के सभागार में आयोजित इस प्रशिक्षण में जिले के 60 शिक्षकों ने भाग लिया. मौके पर एपीओ रोहित कमाल ने कहा कि इस प्रशिक्षक का उद्देश्य बच्चों के बौद्धिक ज्ञान को बढ़ाने और उनका मूल्यांकन कैसे करना है इसकी जानकारी देना था. सभी प्रखंडों के शिक्षकों को प्रशिक्षण के द्वारा दक्ष किया गया. प्रशिक्षक राजेश कुमार, कुंदन प्रसाद, तमिना घोष, कूयलू टुडू व सिनि टाटा ट्रस्ट के इदरीश खान ने प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण लेने के बाद सभी शिक्षक अपने-अपने प्रखंडों में चयनित विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों का मूल्यांकन उनके बुनियादी ज्ञान से करेंगे. इनमें हिंदी, अंग्रेजी और गणित विषय को प्रमुखता से रखा गया है. 28 अगस्त से दो सितंबर तक सभी प्रखंडों में सर्वे किया जायेगा. प्रशिक्षण लेने वालों में सदर प्रखंड से अतुल कुमार, अनूप कुमार, अभिनय कुमार मिश्र, रॉबर्ट टोपनो, हीरा प्रसाद यादव, रोहित कुमार, धनंजय पांडेय व अन्य प्रखंडों के अनुपा मिंज, दीपिका कुमारी, सुशील बड़ाइक समेत कई शिक्षक उपस्थित थे. 31 अगस्त तक नि:शुल्क पानी कनेक्शन

लातेहार. नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत 31 अगस्त तक नि:शुल्क पानी का कनेक्शन दिया जा रहा है. उक्त जानकारी नगर प्रशासक राजीव रंजन ने दी है. उन्होंने बताया कि जिन किन्हीं को भी पानी के कनेक्शन की आवश्यकता है वह नगर पंचायत कार्यालय में आकर नि:शुल्क पानी कनेक्शन के लिए आवेदन समर्पित कर सकते हैं. आवेदन के साथ होल्डिंग टैक्स एवं आधार कार्ड देना अनिवार्य होगा उक्त अवधि बीत जाने के बाद नि:शुल्क पानी का कनेक्शन बंद हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel