10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लातेहार में गणेश महोत्सव का शुभारंभ, भक्ति में डूबा शहर

लातेहार में गणेश महोत्सव का शुभारंभ, भक्ति में डूबा शहर

लातेहार ़ जिला मुख्यालय समेत विभिन्न प्रखंडों में विघ्नहर्ता मंगलकर्ता भगवान श्रीगणेश की पूजा 27 अगस्त से विधिवत प्रारंभ हो गयी है. जिला मुख्यालय स्थित सोमेश्वर शिव मंदिर, रेलवे स्टेशन परिसर व चट्टी मुहल्ला के राधाकृष्ण मंदिर में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना शुरू की गयी है. सोमेश्वर शिव मंदिर में रांची से आये अमरनाथ पंडित के सानिध्य में पूजा संपन्न हुई. इस अवसर पर यजमान के रूप में प्रवीण कुमार अग्रवाल सप्तनीक मौजूद रहे. आयोजन समिति के सचिव आशीष कुमार बाग ने बताया कि महोत्सव के पहले दिन अपराह्न दो बजे से भंडारे का आयोजन किया गया. इसमें सांसद कालीचरण सिंह व विधायक प्रकाश राम समेत कई लोगों ने भाग लिया. मौके पर सरयू प्रसाद सिंह, असीम कुमार बाग, छोटे लाल अग्रवाल, ललित कुमार पांडेय, विकास कांत पाठक, कृष्ण नंदन पांडेय, संजय सिन्हा, मिथिलेश सिंह, सुशील पांडेय, संतोष सिंह, मनोज गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल व सुभाष गुप्ता समेत कई लोग उपस्थित थे. इसी तरह शहर के मध्य स्थित राधाकृष्ण मंदिर (ठाकुरबाड़ी) में भी भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा स्थापित कर तीन दिवसीय पूजा-अर्चना प्रारंभ की गयी. यहां पुजारी संतोष कुमार मिश्रा द्वारा पूजा संपन्न करायी गयी. इस अवसर पर मुख्य यजमान के रूप में सतेंद्र प्रसाद सप्तनीक मौजूद रहे. पूजा-अर्चना के बाद भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर समिति के संरक्षक जवाहर प्रसाद अग्रवाल, निर्मल कुमार महलका, राजेश कुमार अग्रवाल, योगेश प्रसाद, रविनाथ गुप्ता, बज्रेश अग्रवाल, विजय प्रसाद गुप्ता, विनय कुमार, अध्यक्ष विशाल अग्रवाल, बजरंगी प्रसाद, विनोद कुमार गुप्ता, सागर कुमार, अरविंद कुमार, रमेश कुमार अग्रवाल, संतोष कुमार, गौरव अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, बिट्टू कुमार गुप्ता, सौरभ कुमार गुप्ता, रविराज, राजू कुमार व आनंद कुमार गुप्ता समेत कई श्रद्धालु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel