लातेहार. चतरा सांसद कालीचरण सिंह के स्वस्थ्य लातेहार, समृद्ध लातेहार अभियान के तहत एकदिवसीय नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा. सांसद श्री सिंह के प्रयास व सौजन्य से यह शिविर 29 जून को 11:00 बजे से सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित किया जायेगा. इस आशय की जानकारी सांसद श्री सिंह के जिला स्वास्थ्य प्रतिनिधि डॉ चंदन ने दी है. उन्होंने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में रांची के प्रसिद्ध और अनुभवी डॉक्टर की टीम द्वारा विभिन्न रोगों की जांच और इलाज किया जायेगा. सेवाओं में सामान्य स्वास्थ्य जांच, नेत्र जांच, हृदय रोग, नस, दंत, त्वचा रोग, हड्डी रोग, स्त्री रोग, शिशु रोग की जांच शामिल है. इसके अतिरिक्त बीपी, शुगर, खून की जांच एवं निशुल्क दवा वितरण की भी सुविधा रहेगी. डॉ चंदन ने बताया कि यह शिविर आम जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह नि:शुल्क आयोजित किया गया है. जिससे जरूरतमंद लोगों को उच्च गुणवत्ता की चिकित्सकीय सेवाएं सुलभ हो सकेगी. डॉ चंदन ने अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर में भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील जिला वासियों से की है. 30 जून तक होल्डिंग टैक्स जमा करें लातेहार. नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 का होल्डिंग धारी 30 जून तक होल्डिंग टैक्स जमा कर छूठ का लाभ उठा सकते हैं. 30 जून तक आवासीय परिसर का होल्डिंग टैक्स जमा करने पर विभिन्न कैटेगरी में 15 प्रतिशत तक का छूट का प्रावधान है. नगर प्रबंधक राजकुमार वर्मा ने बताया कि शहरी क्षेत्र मे रहनेवाले लोगों काे होल्डिंग टैक्स जमा करना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि वैसे सभी संबंधित टैक्स कलेक्टर से संपर्क स्थापित कर (आदित्य कुमार टीम लीडर जन सुविधा केंद्र 9905900425 एवं टैक्स कलेक्टर बिरसा उरांव 7004793011) होल्डिंग टैक्स जमा कर सकते हैं. साथ ही साथ रविवार एवं सोमवार को भी होल्डिंग टेस्ट जमा करने के लिए कार्यालय खुला रहेगा. 01 जुलाई से होल्डिंग टैक्स जमा करने पर संबंधित होल्डिंग धारी से ब्याज लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

