लातेहार ़ रविवार की देर रात कोर्ट परिसर में स्टांप वेंडर रिजवान अख्तर और पवन कुमार पाठक के दुकान का ताला तोड़ कर बांड पेपर व नकद रुपये की चोरी कर ली गयी थी. वहीं, एक टाइपिस्ट अमीत कुमार सिन्हा के दुकान का ताला भी तोड़ने का प्रयास किया गया था. चोरी की घटना का पता तब चला जब स्टांप वेंडर रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को कचहरी पहुंचे. घटना के दूसरे ही दिन पुलिस ने मामले का उद्भेदन कर दिया है और आरोपियों को पकड़ कर जेल भेज दिया. घटना के बाद पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल ने तकनीकी व मानवीय सूचना के आधार पर इस कांड में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इसमें विवेक कुमार उर्फ मूसा, अभय कुमार उर्फ कारू, मोनू दास उर्फ मामा तथा सूरज कुमार यादव उर्फ नटवा शामिल है. आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त किये गये हथौड़ी, चोरी की गयी चार रिम स्टांप पेपर व 3240 रुपये बरामद किये गये हैं. छापामारी दल में एसडीपीओ अरविंद कुमार, थाना प्रभारी रामाकांत गुप्ता, पुअनि कामता कुमार, सअनि रणधीर कुमार, संतोष कुमार व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

