हेरहंज ़ आदिवासी समाज की सांस्कृतिक पहचान बचाने व नयी पीढ़ी को जागरूक करने के उद्देश्य से हेरहंज, बालूमाथ व बारियातू क्षेत्र के एकीकृत आदिवासी समाज ने इस वर्ष करमा पर्व की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम मनाने का निर्णय लिया है. इसे लेकर रविवार को सरना भवन परिसर में बैठक हुई. इसमें आयोजन की रूपरेखा तय की गयी. सर्वसम्मति से आयोजन समिति का गठन किया गया. 31 अगस्त की सुबह से राजकीय मध्य विद्यालय मेराल के खेल मैदान में कार्यक्रम करने पर सहमति बनी. आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय उरांव, सचिव भोला लोहरा, उप सचिव तुलेश गंझू, कोषाध्यक्ष रॉकी कुमार लोहरा, उपाध्यक्ष सचिन कुमार गंझू, संयोजक अनिल उरांव, बालदेव गंझू बनाये गये. मंच संचालन की जिम्मेवारी चंद्रदेव उरांव व अनुज उरांव को दी गयी. कार्य समिति सदस्य में संजय कुमार गंझू, निर्मल गंझू, यमुना उरांव, मुकेश गंझू, दशरथ गंझू, नागेंद्र उरांव, राजेश उरांव, कामेश्वर उरांव, कमलेश गंझू, संदीप कुमार भगत, प्रेम कुमार, शिवदयाल लोहरा, मनी लाल उरांव, झगू उरांव, मंगल उरांव, लालदेव गंझू को शामिल किया गया है. बाइक से गिरकर महिला घायल
बालूमाथ़ बालूमाथ-लातेहार मुख्य पथ पर पकरी गांव के समीप रविवार को बाइक से गिरकर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसकी पहचान हीरामणि देवी पति लालमोहन उरांव (ग्राम कैमा, लातेहार) के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार हीरामणि बाइक से अपने पुत्र के साथ अपने रिश्तेदार के घर बारियातू जा रही थी. इसी दौरान पकरी गांव के समीप ठोकर में बाइक अनियंत्रित हो गयी. इससे महिला असंतुलित होकर नीचे गिर गयी. इससे उसके चेहरे में गंभीर चोट लगी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां डॉ सुरेंद्र कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

